Shikshantar Annual Hindi Debate- 2023
"विचारों का मंथन नई सोच तथा सृजन को जन्म देने वाला होता है। "
इसीसोच और सृजनात्मकता को नए आयाम तक ले जाने के लिए शिक्षांतर ने वार्षिक हिंदी वाद-विवाद-2023 का आयोजन 25 और 26 जुलाई¸2023को सम्पन्न किया । इस कार्यक्रम में कक्षा 9 वीं से 11वीं के छात्रों ने भाग लेकर इसे सफलता के नए स्तर तक पहुँचाया ।
वाद -विवाद के पहले चरण के विषय थे:-
• खेलों में भाग लेना सिर्फ समय की बर्बादी है ।
• शिक्षा पाना और पैसा कमाना ही जीवन है ।
इन विषयों पर वाद -विवाद करने वाले प्रतिभागी और दर्शक दोनों ने समान रूप सेरोमांच का अनुभव किया । युवा वक्ताओं ने बड़ी समझदारी एवं संतुलन बनाते हुए पक्षऔर विपक्ष दोनों दृष्टिकोण प्रस्तुत किए । प्रश्न पूछने तथा उत्तर देने की क्रिया रुचिपूर्णतर्क – वितर्क के साथ सम्पन्न की गई,जोकि बेहद प्रशंसनीय थी ।
वाद विवाद के पहले चरण से चौदह वाद-विवाद कर्ताओं का चयन किया गया ।अंतिमचरण का विषय की घोषणा के उपरांत अंतिम चरण 26 जुलाई¸2023 को आयोजितकिया गया ।
वाद -विवाद के अंतिम चरण का विषय था :-
• हमारी बढ़ती आबादी गरीबी का कारण नहीं, बल्कि एक संपत्ति,एक संसाधन है ।
निम्नलिखित छात्रों को सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुना गया:
पक्ष से :
प्रथम स्थान
• आर्या पांडे
द्वितीय स्थान
• सना सेठी
तृतीय स्थान
• सान्वी मागो
विपक्ष से :
प्रथम स्थान
• मन्नत सिंह
द्वितीय स्थान
• निकिता चक्रवर्ती
• वान्या टिकू
तृतीय स्थान
• अदिति जोशी
• मान्या चटर्जी
विशेष सम्मान
• कृतिन पिपलानी(रोचक तथा सटीक प्रश्न पूछने के लिए)
• दिव्यांशी पाचर (अर्थपूर्ण उत्तर देने के लिए)