Second Open House Interaction Session – Class II
कक्षा २ के ओपन हाउस की एक मज़ेदार झलक
कहानियाँ, गपशप, चित्र वर्णन और अंताक्षरी के संग
शनिवार , २ सितम्बर २०२३ को कक्षा २ के अभिभावकों के साथ ‘ओपन हाउस इंटरेक्शन सेशन – २’ हुआ जिसमे सभी ने मिलकर ‘आओ हिंदी भाषा से रिश्ता बनाएँ’ थीम की समझ बनाई। ओपन हाउस की शुरुआत दीदियों द्वारा दिखाए गए नाटक से हुई। इसके बाद सभी अभिभावकों को ४ समूह में बाँटा गया। हर समूह ने हिंदी भाषा से जुड़ा एक अनुभव किया, जैसे कि शब्द अंताक्षरी, गपशप, चित्र वर्णन और नाटक। कुछ समय बाद उन्होंने बारी- बारी से अपने अनुभव की उत्साह से प्रस्तुति की। सभी ने मिलकर यह समझ बनाई कि संगीत, कहानियाँ , खेल, और नाटकीय प्रस्तुतीकरण द्वारा हिंदी भाषा से जुड़ना कितना रोचक और मज़ेदार बन सकता है। दीदियों ने power point presentation द्वारा बच्चों के साथ किए गए अनुभवों के बारे में बताया जिनसे वे हिंदी भाषा के साथ जुड़ते हैं और अपना रिश्ता गहरा करते हैं। साथ में इस सत्र में कक्षा २ के (Curricular goals) ‘पाठ्यक्रम लक्ष्यों’ की झलक भी बाँटी । अभिभावकों के साथ हिंदी कहानियों के कुछ प्रकाशकों की सूची भी साझा की गई जिनकी आयु अनुरूप किताबें वे बच्चों के साथ पढ़ सकते हैं। सीमा दीदी ने सभी के साथ अपने विचार साझा किए कि शिक्षांतर में बच्चे इन अनुभवों द्वारा सरलता से भाषा के कौशल जैसे कि सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना को विकसित करते हैं क्योंकि उनका भाषा से एक नज़दीकी रिश्ता बनता है , जिससे उनका संपूर्ण भाषा में विकास होता है। इसलिए बहुत ज़रूरी है कि सबसे पहले हम भाषा के साथ स्वयं अपना रिश्ता बनाएँ, फिर ही हम इन्ही अनुभवों को बच्चों तक ले जा सकते हैं।अभिभावकों ने भी अपने विचारों को साझा किया, हिंदी subject से मुझे बहुत डर लगता था। अगर हमें ऐसे पढ़ाया जाता तो बहुत मज़ा आता। मुझे पता ही नहीं था कि हिंदी ऐसे भी पढ़ा सकते हैं। यह बात दिल को छू गई कि पहले अपना खुद का रिश्ता हिंदी भाषा के साथ गहरा करें फिर ही आप इन्ही अनुभवों को बच्चों तक ले जा सकते हैं। अंत में, ओपन हाउस का समापन एक गीत द्वारा किया गया ।