शिक्षांतर वार्षिक हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता - 2024
" वाद - विवाद और विचारों का विचलन ही हमारे इतिहास और संस्कृति को समृद्ध कर सकता है। "
इसी रचनात्मक विचारधारा को नयी उपलब्धियों तक ले जाने के लिए शिक्षांतर द्वारा वार्षिक हिंदी वाद - विवाद - 2024 का आयोजन 18 और 19 जुलाई, 2024 को सम्पन्न कराया गया । इस कार्यक्रम में कक्षा 9 वीं से 12वीं के छात्र - छात्राओं ने भाग लेकर इसे सफल बनाने के लिए प्रशंसनीय प्रयास किया।
वाद - विवाद के पहले चरण 18 जुलाई, 2024 के विषय थे:-
- “आधुनिक तकनीक मानव के सामाजिक संपर्क को समाप्त कर रही है।”
- “कहानी की किताबें कार्टून नेटवर्क से अधिक बेहतर है ।”
इन विषयों पर वाद - विवाद करने वाले प्रतियोगियों और दर्शक दोनों ने समान रूप से उत्साह तथा उमंग का अनुभव किया। युवा वक्ताओं ने बड़ी बहादुरी, सूझ-बूझ एवं संतुलन बनाते हुए पक्ष और विपक्ष दोनों दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। प्रश्न पूछने तथा उत्तर देने की क्रिया रुचिपूर्ण ढंग से सम्पन्न की गई, जो कि बेहद सराहनीय थी । वाद - विवाद के पहले चरण से चौदह वाद - विवाद कर्ताओं का चयन किया गया। अंतिम चरण के विषय की घोषणा के उपरांत अंतिम चरण 19 जुलाई, 2024 को आयोजित किया गया ।
वाद - विवाद के अंतिम चरण का विषय था :-
- "अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमा होनी चाहिए ।"
वाद - विवाद प्रतियोगिता में निम्नलिखित छात्रों को सर्वश्रेष्ठ वक्ता चुना गयाः
पक्ष:
प्रथम स्थान
द्वितीय स्थान
तृतीय स्थान
विपक्ष :
प्रथम स्थान
द्वितीय स्थान
तृतीय स्थान
विशेष सम्मान
- अवितेज सिंह वाजवा ( रोचक तथा सटीक प्रश्न पूछने के लिए)
- कृतिका नीजू (रोचक तथा सटीक प्रश्न पूछने के लिए)